श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डीएवी रजरप्पा के सीनियर और जूनियर विंग के छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में कक्षा एलकेजी से सातवीं कक्षा तक के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा एलकेजी से लेकर चतुर्थ के बच्चों ने राधा–कृष्ण, गोपियों का रूप धारण कर, कृष्ण लीला प्रस्तुत की । अद्भुत एवं सुंदर पोशाक में कृष्ण और सुदामा की मित्रता का रूप देखते बनी। श्री कृष्ण का मटका फोड़ना, माखन चुराकर खाना, गोपियों द्वारा माँ यशोदा की शिकायत करना आदि भूमिकाओं को बड़े ही सुन्दर रूप में प्रदर्शित किया। बच्चे अपने–अपने परिधान में सुंदर और उनकी एक-एक अदा अति सुंदर आकर्षक थी तो दूसरी तरफ कक्षा पाँचवी से सातवीं के छात्रों ने इस अवसर पर बाँसुरी बनाना एवं मटके की सजावट जैसी गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। प्राचार्य महोदय ने अपने संदेश में कहा कि छोटे-छोटे बच्चों में अद्भुत प्रतिभा छिपी होती है केवल जरूरत है उन्हें तरासने की। सभी बच्चों ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया। बच्चे ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे । डीएवी रजरप्पा के शिक्षक एवं समस्त परिवार ने प्रस्तुति की खूब प्रशंसा की।