काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे। हालांकि, ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धुएं का गुब्बार उठता दिखाई दे रहा है। शुरुआती रिपोर्टस में पता चला है कि उड़ान भरते समय ये विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के विमान में चालक दल के सदस्य समेत कम से कम 19 लोग सवार थे। यह हादसा पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। विमान में लगी आग बुझा दी गई है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं। यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।