देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डा. प्रतिमा सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत केन्द्रीय आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट अपनी सरकार की बैसाखी बचाने वाला माना जाएगा, वित्त मंत्री ने बजट मे साफ दिखा दिया है कि मोदी अपने तीसरे कार्यकाल मे केवल दो राज्यों को अपनी सरकार के विकास के केंद्र मे रखेंगे, क्योंकि मोदी सरकार का बजट केवल विहार और आंध्र प्रदेश
राज्यों को खुश करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य जिसने पांचो सांसद दिए उसके हाथ खाली रहेगे, उत्तराखण्ड राज्य के लिए केन्द्रीय बजट में कुछ भी प्रावधान नहीं किया गया है। बिहार में नये इवाई अड्डों व चिकित्सालयों को खोलने की घोषणा की गई है परन्तु पहले से मौजूद अस्पतालों में चिकित्सक नहीं हैं और हवाई अड्डे की छत ढह रही है। देश में रोज खडी हो रही बेरोजगारों की फौज के लिए नये रोजगार के साधन उपलब्ध कराने और नये उद्योग लगाने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। सरकारी कर्मचारियों के लिए इनकम टैक्स छूट के स्लैबों मे की गई बढ़ोत्तरी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। ऐसा कहा जा सकता है कि मोदी सरकार का आम बजट अपनी सरकार बचाने के लिए है तथा केन्द्रीय बजट केवल आन्ध्र प्रदेश और बिहार प्रदेश को केन्द्र में रखकर बनाया गया है।