केदारनाथ यात्रा : व्यापारी व घोड़े-खच्चर संचालक लौटने लगे घर

गुप्तकाशी। लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या महज 10 फीसदी ही रह गई है। ऐसे में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लगे टेंट, रेस्टोरेंट, जूस कार्नर मालिकों ने बारिश और कम तीर्थ यात्रियों की संख्या के चलते अपना समान समेटना शुरू कर दिया है। घोड़े-खच्चर संचालक भी अपने जानवरों के साथ वापसी का मार्ग पकड़ चुके हैं। लीज में लिए गए कई होटल, लॉज प्रबंधक चाबी मालिकों के पास सौंप घर जा चुके हैं।

इधर, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, गणेश तिवारी ने श्रद्धालुओं की कम हो रही संख्या को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पंजीकरण के नाम पर तीर्थयात्रियों को दिग्भ्रमित किया गया। श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को कुमाऊं स्थित विभिन्न मठ मंदिरों की ओर भेजा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चार धाम यात्रा के सफल सफल संचालन में पूर्ण रूप से असफल सिद्ध हुई है।

Leave a Reply