कंपनी में निवेश के नाम पर आठ लाख की ठगी, मामला दर्ज

हरिद्वार। कम्पनी में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये की रकम ठग ली गई। समय रहते ठगी का एहसास होने पर 5.86 लाख की रकम साइबर सेल ने होल्ड करा ली। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

महेश्वरी पुत्र एसके महेश्वरी, निवासी क्यू-281 शिवालिक नगर ने काेतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया गया है कि पिछले साल दिसंबर 2023 में उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी। कॉल कर रहे व्यक्ति ने उसे क्वांटम एआई कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए निवेश का ऑफर दिया था। उसने फोनकर्ता पर विश्वास कर अपने खाते से दो बार में आठ लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। उसके बाद उसे कुछ दिन तक इंतजार करने की बात कही गई। संदेह होने पर उसने जब कंपनी के संबंध में इंटरनेट पर चेक किया तब उस नाम की वेबसाइट ही नहीं मिली। उसने तुरंत ऑनलाइन साइबर सेल को सूचित किया। साइबर सेल द्वारा उसकी 5.86 लाख की रकम दूसरे बैंक खातों में होल्ड करा ली गई। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply