उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला को लेकर जिला अनुश्रवण समिति की बैठक
रामगढ़।बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समेकित बिरसा ग्राम योजना सह कृषक पाठशाला को लेकर जिला अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम समन्वयक गौरव पंडा द्वारा उपायुक्त एवं अन्य को पीपीटी के माध्यम से कृषि पाठशाला निर्माण के तहत किया जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक दौरान उपायुक्त ने कृषक पाठशाला के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ससमय कृषक पाठशाला निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने कृषकों को समय-समय पर ट्रेनिंग देकर कृषि क्रांति में बदलाव लाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, कृषि पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।