पौड़ी। धुमाकोट क्षेत्र में पौड़ीगढ़वाल जिले में दो दिवसीय महाकौथीग का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह महोत्सव हमारी संस्कृति, पारंपरिक वाद्ययंत्रों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाया गया।
इस महोत्सव में प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी मुख्य आकर्षण रहे और उन्होंने कई लोकगीत गाए। उनकी प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे और नृत्य किया। लोक गायक करण रावत और कई अन्य उभरते कलाकारों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
ग्राम रणगाँव के महिपाल सिंह रावत ने दशकों से ढोल-दमाऊ बजाने वाले दास समुदाय को यह वाद्ययंत्र दान किया। इस पहल से न केवल हमारी संस्कृति का संवर्धन और संरक्षण होगा, बल्कि उभरते कलाकारों की आय भी सुनिश्चित होगी, क्योंकि ये पारंपरिक वाद्ययंत्र जीवित रहेंगे।
धुमाकोट के सभी निवासियों ने इस अद्भुत और सफल आयोजन के लिए आयोजक कुलदीप सिंह रावत और उनकी पूरी समिति की प्रशंसा की है।