◆पीड़ित परिवार सरकार से मुआवजे की मांग की है
गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां पंचायत के हेमतपुर गांव के शिवालय मंदिर के समीप 100 वर्ष से अधिक पुराना विशालकाय पीपल पेड़ का एक विशाल डाली पेड़ के निकट बने निरंजन महथा, देवकी महथा और बलराम महथा के मकान के छत के उपर गिर जाने से मकान काफी क्षतिग्रस्त और नुकसान हुआ है। विशाल डाली लगभग 50 मीटर से ज्यादा लम्बा था,घटना शुक्रवार रात्रि को लगभग 12:30 बजे घटा। घटना के समय परिवार के सभी लोग आंगन में सोए हुए थे। अचानक विशाल डाली टूट के गिरने से परिवार के लोग डर और घबरा गए कि क्या हुआ,घटना में पानी का टंकी पुरी तरह टूट के बिखर गया है,इस घटना में बाल बाल बचे परिवार के सभी लोग,रोज परिवार के सभी लोग घर के अंदर और छत के ऊपर सोते थे घटना के दिन सभी लोग आंगन में सोए हुए थे,घर में परिवार के लगभग 15 से 20 सदस्य रहते हैं। परिवार के लोग आर्थिक रुप से कमजोर है। घटना के बाद इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया नीता देवी को दी गई, मुखिया प्रतिनिधि बजरंग कुमार महथा ने घटना स्थल जाकर परिवार के लोगों से मिले,हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।तथा इसकी जानकारी अंचल अधिकारी गोला और वन विभाग अधिक गोला को भी दी गई। पीड़ित परिवार सरकार से मुआवजे की मांग की है।
बची हुई डाली नहीं काटी गई तो आगे भी घटना घट सकती है। लगभग 100 वर्ष से अधिक वर्ष पुराना विशालकाय पीपल पेड़ का विशाल डाली गिरना पहली घटना नहीं इससे पूर्व भी कई बार डाली टूट के गीर चुका है लेकिन उस समय मकान से दूर में गिरा था लेकिन इस बार मकान में गिर गया , पीपल पेड़ अंदर से खोखला और दीमक खाया हुआ है,बचा हुआ डाली कभी भी गिर सकता है आंधी तूफान में। आगे घटना न घटे इसलिए डाली को काट देना चाहिए नहीं कभी भी घटना घट सकता है, पेड़ के नीचे बने चबूतरे में अक्सर लोग बैठे रहते हैं।पेड़ का सभी डाली बहुत लम्बा और विशाल है।