देहरादून
यह ग्रीष्मकाल जनजीवन पर भारी पड़ रहा है। उत्तराखंड में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण मेघों की बेरुखी रही। अप्रैल के बाद मई में भी प्रदेश में सामान्य से 21 प्रतिशत कम वर्षा हुई। साथ ही मैदानी इलाके इस बार पूरे माह सूखे रखे। हरिद्वार में एक बूंद बारिश दर्ज नहीं की गई।जबकि, देहरादून और ऊधमसिंह नगर में भी वर्षा न के बराबर हुई। पर्वतीय जिलों में अल्मोड़ा और बागेश्वर को छोड़कर अन्य में भी कम बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही अब तक इस ग्रीष्मकाल में अब तक सामान्य से 19 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। ऐसे में पारा तेजी से चढ़ा और मैदानी क्षेत्रों में औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।