हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया बनमीत गिरफ्तार, ईडी ने सात दिन की कस्टडी रिमांड में भेजा

हल्द्वानी
जमानत पर छूटकर अमेरिका से आए हल्द्वानी के इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया बनमीत नरूला को ईडी ने बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया। नरूला को बृहस्पतिवार को स्पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की ईडी की कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया। मामले से जुड़े बनमीत के भाई परमिंदर सिंह नरूला को भी अप्रैल में ईडी गिरफ्तार कर चुकी है।यूरोप और अमेरिका में ड्रग्स तस्करी करने वाला माफिया बनमीत नरूला हल्द्वानी का रहने वाला है। वह बीते डेढ़ दशक से यूरोप और अमेरिका में सक्रिय था। डार्क वेब मार्केट पर करोड़ों डॉलर का अवैध ड्रग्स का कारोबार किया। वर्ष 2019 में नरूला की हरकतें अमेरिकी सरकार को पता चली। इसके बाद उसे 2019 में ही लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया
गिरफ्तारी के बाद उसे अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया। वहां पर कोलंबिया कोर्ट में उस पर मुकदमा चला और वर्ष 2022 में उसे सात साल कैद और 50 लाख डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई गई। नरूला को गत अप्रैल में अमेरिकी कोर्ट से जमानत मिल गई और उसे भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया गया, लेकिन भारत आते ही वह अंडरग्राउंड हो गया।

Leave a Reply