प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण जंगल की आग विकराल

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच जंगलों की आग और विकराल होने लगी है। गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 11 नई घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें कुल 13 हेक्टेयर वन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। जबकि उत्तरकाशी, पौड़ी व मसूरी आदि क्षेत्रों में जंगल अभी भी धधक रहे हैं। फायर सीजन में अब तक कुल 1167 घटनाओं में 1600 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है।
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क होने के कारण जंगल में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। गुरुवार को 24 घंटे में मसूरी वन प्रभाग में आग की सात घटनाएं, कालसी वन प्रभाग में दो, नरेंद्रनगर वन प्रभाग में एक और उत्तरकाशी वन प्रभाग में एक घटना हुई। उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत में भी भीषण आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मची रही।

Leave a Reply