दिल्ली शराब नीति मामले मनीष सिसोदिया को झटका, न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में फिर से कोर्ट से झटका लगा है। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत छह जुलाई तक बढ़ा दी है।

बता दें, दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। और तभी से सिसोदिया जेल में हैं।

राऊज एवेन्यू कोर्ट के सामने उनकी कई बार पेशी भी हुई है मगर उन्हें अब तक राहत नहीं मिली। कोर्ट हमेशा उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा देता है। इस बार राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरात को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

Leave a Reply