देहरादून।पूर्व मंडी अध्यक्ष विकासनगर एवं कांग्रेस नेता विपुल जैन ने उत्तराखंड आने वाले चारधाम यात्री एवम् पर्यटक को पूर्व में रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन आदि के बावजूद होने वाली घोर असुविधा दूर किए जाने का मुख्य सचिव उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी से अविलंब आग्रह किया है ।
इस असुविधा से पूरे देश एवं विश्व में उत्तराखण्ड की साख ख़राब हो रही है एवं आने वाले समय में स्थानीय रोज़गार पर भी असर पड़ेगा ।
पुलिस ,प्रशासन एवं मंदिर दर्शन प्रबंधन से तालमेल के अभाव में सारी व्यवस्था अभी यात्रा शुरुआत में ही चरमरा रही है ।
श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड एवं जगन्नाथ पुरी आदि की व्यवस्थाएँ data analysis तकनीक से सुचारू रूप से व्यवस्था सुनिश्चित कर रही हैं ।
चारों धाम में प्रतिदिन हो सकने वाले दर्शन की संख्या का आँकलन कर नीचे से ट्रैफिक निश्चित मात्रा में छोड़े जाने से यात्रियों को सुविधा निश्चित मिल सकेगी ।
विपुल जैन ने मुख्य सचिव को भेजे ईमेल में यह भी आग्रह किया की data analytics तकनीक के कुशल इस्तेमाल से इस अव्यस्था को तुरंत दूर किया जा सकता है ।ज़्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन के डेटा की मदद से व्यवस्था सुधार निश्चित किया जा सकता है ।
Next Post