पतंजलि विज्ञापन मामला में बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी

नई दिल्ली। पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के प्रकाशन के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी है। बता दें दोनों ने कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और पतंजलि के प्रबंध निदेशक से कहा आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि आपके पवित्र वचन के संबंध में हलफनामा दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नया हलफनामा दाखिल करने के लिए अधिक समय दिए जाने संबंधी पतंजलि की याचिका पर कहा कभी-कभी चीजों को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह पूरी तरह से अवज्ञा है, केवल उच्चतम न्यायालय ही नहीं, देश भर की सभी अदालतों द्वारा पारित हर आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और पतंजलि के एमडी से कहा आपको न्यायालय में दिए गए वचन का पालन करना होगा, आपने हर सीमा को तोड़ दिया है।

वहीं रामदेव के वकील ने पतंजलि के ‘भ्रामक’ विज्ञापन मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट से कहा मेरी उपस्थिति को दर्ज करने और बिना शर्त माफी पर गौर करने का अदालत से अनुरोध करता हूं।

Leave a Reply