मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली, बड़े स्तर पर लोगों से की गई मतदान करने की अपील

रामगढ़। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वच्छ, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आयोजन तथा इस दौरान शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा नियमित रूप से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को नोडल पदाधिकारी मतदाता जागरूकता कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की के निर्देश पर सदर अस्पताल रामगढ़ से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों व बड़ी संख्या में उपस्थित स्वास्थ्य सहियाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकल गई रैली के दौरान बड़ी संख्या में लोगों से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान 14 लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित मतदान की तिथि 20 मई 2024 को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने, अपने-अपने क्षेत्र में आस पड़ोस के लोगों व अन्य को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं निर्वाचन के दौरान बिना किसी डर, लोभ अथवा किसी के प्रभाव में आए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।

Leave a Reply