रामगढ़। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ,रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शनिवार को सीएमसी कॉम्पिटेटिव क्लासेस में संवाद व संगोष्ठी के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र के सलाहकार समिति सदस्य शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे, उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए बताया कि देश के नागरिक का प्रथम कर्तव्य मतदान करना है व छात्र होने के नाते आस पास के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि मतदान के माध्यम से ही हम एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुन सकते है, और अगर हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो कोई गलत व्यक्ति चुन कर आ जायेगा।
नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक नितेश कुमार मोदी ने भारतीय निर्वाचन आयोग से संबंधित जानकारी साझा करते हुए दिव्यांग जनों की सहायता हेतु सक्षम एप, मताधिकार की शक्ति , नोटा और चुनाव संबंधित बातें बताई। मतदान करना हम सबकी अहम जिम्मेदारी है और सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए अपनी वोटर आईडी अवश्य बनाये। 17 साल के भी लोग अभी से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते है ताकि 18 साल होते ही उन्हें वोटर कार्ड प्राप्त हों जाए।कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं अठारह या अठारह वर्ष से ऊपर युवाओं को मतदाता सूची में ऑनलाइन पोर्टल से पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सीएमसी क्लासेस के शिक्षक संदीप रजक द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार के माध्यम से प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा मतदान हमारा अधिकार है हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये। कार्यक्रम में युवाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए मार्गदर्शित व जागरूक किया गया। साथ ही साथ यह निवेदन की गई कि वो अपने आस पास में अपने मित्र, भाई बहन को भी जागरूक करे और मतदान कर के जागरूक बने। मौके पर स्वयंसेवक आशुतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, रविंद्र कुमार आदि शामिल थे।