रामगढ़ जिले में 28 केन्द्रों में 8668 अभ्यर्थी लेंगे परीक्षा में हिस्सा

रामगढ़।  आयोजित होने वाली झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक व अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के द्वारा निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों, केंद्र अधीक्षकों आदि को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की गंभीरता को समझते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर उपायुक्त ने परीक्षा कार्य में लगे सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई वहीं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के द्वारा परीक्षा के मद्देनजर शहर के सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थलों आदि में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार के द्वारा केंद्र अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों को कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा का आयोजन करने, किसी अभ्यर्थी द्वारा नकल किए जाने संबंधित मामले में निर्धारित दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई करने को लेकर आवश्यक जानकारियां दी गई। गौरतलब होकि रविवार को आयोजित होने वाली झारखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में 28 केंद्र बनाए गए है वहीं 8668 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply