स्वीप” अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर डॉ राधाकृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन
रामगढ़।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को रचनात्मक तरीके से विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में बुधवार को जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की व जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम शर्मा के निर्देशानुसार स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से डॉ राधाकृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रामगढ़ के विद्यार्थियों( फ्यूचर मतदाताओं) द्वारा चितरपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान फ्यूचर मतदाताओं द्वारा #IamVerifiedVoter चलाए जा रहे अभियान, वोटर हेल्पलाइन ऐप, “चुनाव का पर्व, देश का गर्व”, “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम”, के थीम पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को मतदान करना क्यों जरूरी है इस विषय पर भी जानकारी दिया।