देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला महिला दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री से आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर समायोजन के प्रमाण पत्रों का वित्तरण समारोह आईआरडीटी सभागार सर्व चौक में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंत्री महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, रेखा आर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापन किया कि देश के समस्त मिनी जांगरवाडी केन्द्रों का उच्चीकरण पूर्ण आंगनवाडी केन्द्रों के रुप में किया गया है। इस निर्णय से उत्तराखण्ड में 5115 महिलाओं के रोजगार के नये द्वार खुले है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तराखण्ड के लोकप्रिय मा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिमासिक निर्णय लिया है कि उत्तराखण्ड के समस्त 5115 मिनी केन्द्रों पर कार्यरत महिलाजो को जआंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर समायोजित किया जाये। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में ग्रह एक अभूतपूर्व निर्णय है, जिसके द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आंगनवाडी के जाब-साथ महिलामों एवं बच्चों की अन्य योजनाओं के क्रियान्ययन में योगदान का प्रतिफल मिनी कार्यकारीयो को दिया गया है। यह निर्णय मात्तृशक्ति को उत्तराखण्ड सरकार का नमन स्वरुप है।
।
Yes