अवैध चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। नशे की तस्करी में अब महिलाएं भी शामिल मिल रही हैं। ऐसी ही एक महिला नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 106 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला चरस का धंधा कर रही है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपित महिला रुबीना पत्नी अरशद खान निवासी अहवाव नगर नगर ज्वालापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply