नई दिल्ली। वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि हालत के हिसाब से कुछ अलग फैसला लूंगा। प्रेसवार्ता कर विक्रमादित्य ने कहा कि इस्तीफा को लेकर प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को बता दिया है।
कहा कि कभी कभी कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं। वर्तमान में जो हालात हैं, उसे देखते हुए मैं इस सरकार में नहीं रह सकता। साथ ही आरोप लगाया कि विधायकों की शिकायतों को समाधान नहीं हुआ। राज्यसभा चुनाव भी विधायकों की अनदेखी के चलते हार गए।