जूट मिल गोदाम में आग, काले धुएं से घिरा इलाका

कोलकाता । कोलकाता में एक और भीषण आग। मंगलवार की सुबह बाइपास के पास कादापाड़ा स्थित एक सौ साल पुराने जूट मिल गोदाम में आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर। युद्धकालीन गतिविधियों में आग बुझाने में जारी था । उस जूट मिल के मजदूर डरे हुए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। मंगलवार की सुबह 8:20 बजे बायपास सलग्न जूटमिल गोदाम में आग लग गयी। ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण होने के कारण आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। अग्निशम विभाग को सूचना दी गई। एक-एक कर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम शुरू हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोदाम में आग कैसे लगी। फिलहाल, अग्निशाम का मुख्य लक्ष्य था आग बुझाना है। माना जा रहा है कि लाखों रुपये का कच्चा माल बर्बाद हो गया। आग लगने से कर्मचारियों का घबराना स्वाभाविक है।

Leave a Reply