काशी है संस्कृत और साइंस का संगम, दुनिया भर में गूंज रहा नाम:PM मोदी

वाराणसी/लखनऊ, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अब से कुछ देर पहले उन्होंने बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी काशी संस्कृत और साइंस का संगम है। उन्होंने कहा कि आज काशी का नाम विश्व भर में गूँज रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे महादेव की कृपा बराबर बनी हुई है और यही वजह है कि यहां विश्वस्तरीय सुविधाओं का लगातार निर्माण हो रहा है। ,उन्होंने कहा बाबा जे चाह लेलेल, ओका कौन रोक पालेला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे काशी के लोगों को मैं विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाली भविष्य में यहां की संस्कृति और विरासत का प्रसार दो गुनी तेजी से होगा। विकास कार्यों को लेकर उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा कि आप खुद बताइये कि बीते 10 साल में यहां काम हुआ कि नहीं। इसके जवाब में सभी ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। पीएम मोदी अपने काशी प्रवास में तकरीबन 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

Leave a Reply