बाड क्षेत्र में किसान को बीएसएफ ने दी तत्काल मदद

बाड। लगभग 1135 बजे, सीमा पर रहने वाला एक किसान तपन बर्मन (60 वर्ष) पुत्र ओटन बर्मन, निवासी ग्राम-मिर्जापुर, थाना-कलियागंज, जिला-उतर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 175 बटालियन बीएसएफ के बीओपी एमजी पुर के क्षेत्र में अपने खेत (बाड क्षेत्र से आगे) में काम करते समय एक सियार ने उसके दाहिने हाथ की कलाई और चेहरे पर काट लिया जिससे वह घायल हो गया।

बीएसएफ ने तुरंत घायल किसान को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और बीएसएफ एम्बुलेंस द्वारा निकटतम सिविल अस्पताल कालियागंज ले जाया गया। घायल किसान के परिजनों और ग्रामीणों ने बीएसएफ की त्वरित कार्रवाई की दिल से सराहना की।बीएसएफ जरूरतमंद सीमावर्ती आबादी की आकस्मिक आवश्यकता के समय हमेशा जरूरतमंद सीमावर्ती ग्रामीणों की मदद करती है।

Leave a Reply