राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से संबंधित तीन विधेयकों को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर से संबंधित तीन विधेयकों को मंजूरी मिली है।

आज राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पंचायती राज विधेयक (संशोधन) विधेयक, संविधान (जम्मू कश्मीर) अनुसूचित जातियां आदेश (संशोधन) विधेयक 2024 और संविधान (जम्मू कश्मीर) अनुसूचित जनजातियां आदेश (संशोधन) विधेयक 2024 पर एक साथ चर्चा हुई।

इन विधेयकों पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार और जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने जवाब दिया। उसके बाद इसे ध्वनिमत से पारित किया गया। लोकसभा इन विधेयकों को पहले ही मंजूरी दे चुकी है।

चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पर जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर विपक्ष के लोग जो भी आरोप लगाए हैं, वह सच से परे हैं। अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद वहां विकास को गति मिली है और राज्य मुख्यधारा से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति, सुरक्षा और विकास सहित सामाजिक एवं आर्थिक आयामों में सुधार हुआ है।

Leave a Reply