प्रधानमंत्री ने 2 हजार करोड़ की आठ अमृत परियोजनाओं की रखी आधारशिला

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन राज्यों के दौर पर जा रहे हैं। वह शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचें। जहां उन्होंने 2 हजार करोड़ रुपये की आठ अमृत परियोजनाओं की आधारशिला रखी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपी।

बता दें कि पीएम मोदी अभी राम मंदिर के लिए विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। उनका एक वक्त का फलाहार चल रहा है इसके बावजूद उनके कामकाज में कोई कमी नहीं आई है। भक्ति के बावजूद ड्यूटी को लेकर वह अडिग है।एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहा कि महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में आज 7 अमृत परियोजनाओं कां उद्घाटन किया गया है। मैं इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देता हूं। इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए।

पीएम मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले समारोह के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है। 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है’।

Leave a Reply