वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में हरणी तालाब में नाव पलटने से 14 छात्र समेत दो शिक्षकों की मौत हो गई है। नाव पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे। नाव की क्षमता 14 लोगों की थी लेकिन इसमें 27 से ज़्यादा लोगों को सवार किया गया था। आठ लोगों को रेस्क्यू किया गया है और चार से पांच लोग अभी भी लापता हैं। वहीं तालाब का रख रखाव एक निजी कम्पनी के हाथ में है।
सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हू और भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।