Shah Rukh Khan की पत्नी गौरी खान की मुसीबत बढ़ने वाली है। प्रवतन निदेशालय (ED) लखनऊ कार्यालय की ओर से आज उन्हें नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस तुलसियानी ग्रुप पर पूर्व में दर्ज़ कराई गई एफआईआर के बाद भेजी गई है। दरअसल शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर कंपनी से 30 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगा है।
आरोप है कि गौरी खान को तुलसियानी ग्रुप ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। तुलसियानी ग्रुप पर धोखाधड़ी को लेकर दर्ज एक मुकदमे में गौरी खान को भी आरोपी बनाया गया था। तुलसियानी ग्रुप पर धोखाधड़ी समेत कई अन्य मामले में सुशांत गोल्फ सिटी समेत कई थाने में दर्ज है। तुलसियानी ग्रुप पर बैंक का 30 करोड़ रुपए हड़पने की भी जांच ईडी कर रही है। नोटिस के जवाब से संतुष्ट न होने पर पेश होना होगा। नोटिस के माध्यम से जवाब मांगा गया है की तुलसियानी ग्रुप के द्वारा उनके खाते में कितना भुगतान किया गया। तुलसियानी ग्रुप के भुगतान और ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर क्या शर्तें रखी गई थी।