संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UN General Assembly) ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने के प्रति व्यापक वैश्विक समर्थन दिखाते हुए गाजा में मानवीय मदद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के वास्ते युद्धविराम की मांग संबंधी प्रस्ताव के लिए अभूतपूर्व संख्या में मत दिए।
वैश्विक निकाय के 193 सदस्यों में से 153 सदस्यों ने प्रस्ताव के समर्थन में और 10 सदस्य देशों ने इसके विरोध में मतदान किया जबकि 23 अन्य सदस्य अनुपस्थित रहे। यह समर्थन 27 अक्टूबर के उस प्रस्ताव की तुलना में अधिक था जिसमें ‘मानवीय संघर्ष विराम’ का आह्वान किया गया था।
उस समय प्रस्ताव के समर्थन में 120 और विरोध में 14 मत पड़े थे तथा 45 देश अनुपस्थित रहे था। सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के विपरीत महासभा के प्रस्ताव कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होते, लेकिन सभा द्वारा दिया जाने वाला संदेश दुनिया की राय को दर्शाता है।