देहरादून । प्रदेश कांग्रेस (congress) कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने दून मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रिया लाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से वार्ता करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सयाना से दूरभाष पर वार्ता कर चन्द्रिया लाल के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिये।
करन माहरा ( Karan Mahra) ने चन्द्रिया लाल के पुत्र चिरंजी लाल एवं अन्य परिजनों से भी मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
ज्ञातव्य हो कि वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रिया लाल विगत 25 नवम्बर से बीमार चल रहे हैं जिनका उपचार राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में चल रहा है।
करन माहरा ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रिया लाल ओर आकर्षित कराते हुए उन्हें पत्र लिखते हुए कहा कि चन्द्रिया लाल का भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते उनका परिवार उनके उपचार का खर्च वहन करने में असमर्थ है। मेरा मानना है कि चन्द्रिया लाल के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि श्री चन्द्रिया लाल के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया जाय।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष अवधेश पंत, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, वीरेन्द्र पंवार, प्रवक्ता आशीष नौटियाल, सत्यप्रकाश चौहान, ललित पंत आदि ने भी श्री चन्द्रिया लाल का हालचाल जाना।