कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले सीट बंटवारे को लेकर उचित सहमति बन जाए तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्र की सत्ता कायम नहीं रख पाएगी।
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को जश्न मनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि मतों का अंतर कम था।
विधानसभा परिसर में ममता बनर्जी ने कहा कि विरोधियों के बीच वोटों के बंटवारे के कारण ही भाजपा राजस्थान में कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीत सकी। उन्होंने कहा, ‘‘रणनीति को अंतिम रूप देना होगा। मुझे लगता है कि अगर सीटों का बंटवारा ठीक से हो गया तो भाजपा दोबारा (केंद्र की)सत्ता में नहीं आ पाएगी।’’