मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: सिंधिया

ग्वालियर। मध्यप्रदेश (MP) विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कल तीन दिसंबर को मतगणना के साथ ही न केवल राज्य के लगभग ढाई हजार से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच में है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि कल की मतगणना में भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगी हैं लेकिन ये तो नतीजे फाइनल होने के बाद ही पता लगेगा कि जनता ने अपना मुखिया किसे चुना है।

Leave a Reply