सुरंग के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग जारी ,अब तक 5 मीटर हुई खुदाई

उत्तरकाशी। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए पिछले 16 दिनों से रेस्क्यू अभियान जारी है। सोमवार को हॉरिजेंटल ड्रिलिंग कर रही अमेरिकी ऑगर मशीन के फेल हो जाने के रैट होल माइनिंग एक्सपर्ट (Mining Expert) को खुदाई के लिए बुलाया गया।

वहीं इसके अलावा सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग ( Drilling) की जा रही है। बताया ये जा रहा है कि 12 रैट माइनर्स की टीम ने अब तक करीब 4 से 5 मीटर खुदाई की है। वहीं इसके अलावा सुरंग के ऊपर से हो रही वर्टिकल ड्रिलिंग भी 42 मीटर हो चुकी है। बता दें मजदूरों को ऊपर से रेस्क्यू करने के लिए कुल 86 मीटर खुदाई की जरूरत है।

Leave a Reply