नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के काम के समय टूटे ऑगर मशीन ( Auger Machine) की हिस्सों को बाहर निकाला जा रहा है और उसके बाद हाथों से मजदूर तक पहुंचाने का रास्ता बनाया जाएगा।
एनडीएम के सदस्य तथा लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने रविवार को यहां नेशनल मीडिया सेंटर में संवाददाताओं को संबोधित करते श्रमिकों को निकालने की प्रगति का विवरण देते हुए कहा कि ऑगर मशीन के टुकड़े 47 मीटर अंदर फंसे थे और उन्हें अब 35 मीटर तक बाहर निकाल लिया गया है। शेष काम रात तक पूरा होने की उम्मीद है और उसके बाद फिर हाथों से आगे की खुदाई का काम शुरू होगा।
श्रमिकों को निकालने के विकल्प का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि छह विकल्पों पर काम चल रहा है। पांच विकल्पों के लिए ज़रूरी तैयारी की जा चुकी है और अब छठे विकल्प पर भी विचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रिलिंग (Drilling) के लिए नयी मशीन वहां पहुंचा दी गयी है। ऑगर मशीन के जो टुकड़े अंदर फंसे थे उनको काट कर निकालने का काम चल रहा है।