नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ (encounter) में कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए थे। कैप्टन गुप्ता के शहीद होने की खबर जैसे घर वालों को मिली, उनके परिवार में मातम पसरा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम गुप्ता उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे। एक ओर जहां घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं विपक्षी पार्टियों ( Opposition parties) ने शहीद के परिजनों के चेक देने के नाम पर फोटोशूट कराने का आरोप लगाया है। अब इस पर कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि शहीद की शहादत पर राजनीति न करें।
बता दें कि, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सीएम योगी सरकार की ओर से शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। जिस दौरान शहीद कैप्टन की मां ने रोते हुए कहा ‘प्रदर्शनी मत लगवाओ, मुझे मेरा बेटा शुभम लौटा दो।’ वहीं समाजवादी पार्टी ने शहीद के परिजनों को चेक देने के नाम फोटोशूट कराने का आरोप लगाया। इस पर कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता ने कहा कि मेरे बेटे की शहादत पर परिवार का ढांढस बनाने आए व्यक्तियों की भावनाओं को राजनीति का नाम न दें।