नेपाल को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है भारत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने नेपाल में भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर शनिवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत अपने पड़ोसी देश के साथ एकजुटता से खड़ा है और उसे हर संभव मुहैया कराने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा, ‘‘नेपाल में भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुकसान ( loss)को लेकर बहुत दुखी हूं। भारत नेपाल (Nepal) के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है। हम शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

पश्चिमी नेपाल के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात को आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों के कारण कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप शुक्रवार रात को 11 बजकर 47 मिनट पर आया और इसका केंद्र जाजरकोट जिले में था।

Leave a Reply