Kerala Blast के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द

केरल ( Kerala) की एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन जबरदस्त धमाके हुए हैं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि यह घटना उसे समय हुई जब कन्वेंशन सेंटर ( Convention Centre) में प्रार्थना चल रही थी। इस घटना के बाद एनआईए (NIA) और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना के स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि कोच्चि के अस्पतालों में छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) की छुट्टियां रद्द की गई है। सभी को तत्का प्रभाव से काम पर लौटने के लिए कहा गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल अस्पताल लौटने के निर्देश दिए गए है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस घटना के बाद निराशा व्यक्त की है। घटना की निंदा करते हुए तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि केरल को हत्या और विनाश की मानसिकता का शिकार होते हुए देखना दुखद है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि मैं धार्मिक नेताओं से आग्रह करता हूं कि इस तरह की बर्बरता की निंदा करने के लिए आगे आए।

Leave a Reply