मोदी ने किया पहली रैपिडएक्स रेल सेवा का शुभारंभ

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिडएक्स रेल सेवा (RapidX Rail Service) नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर इसके साथ ही मोदी ने बैंगलुरू के 2 मेट्रो खंडों को राष्ट्र को समर्पित किया। जिसमें बैयप्पनहल्ली (Baiyappanahalli) को कृष्णराजपुरा (Krishnarajapura) और केंगेरी को चैल्लाघट्टा से जोड़ने वाले खंड शामिल हैं। इन 2 मेट्रो खंडों को 9 अक्टूबर से सार्वजनिक सेवा के लिए खोल दिया गया था। मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले जिस खंड का उद्घाटन किया है, वह गाजियाबाद, गुलधार और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा।

मोदी ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। प्रधानमंत्री इस रेल में सफर भी किया। RRTS एक नई रेल-आधारित, सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली कम्यूटर ट्रांज़िट प्रणाली है। 180 किमी प्रति घंटे की गति के साथ, RRTS एक परिवर्तनकारी, क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसे हर 15 मिनट में इंटरसिटी आवागमन के लिए हाई-स्पीड ट्रेनें प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आवश्यकता के अनुसार हर 5 मिनट की फ्रीक्वैन्सी तक जा सकती है।

Leave a Reply