आदिगलर के निधन पर मोदी और शाह ने जताया शोक

चेन्नई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आध्यात्मिक गुरु बंगारू आदिगलर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई ने आदिगलर के सम्मान में अगले 2 दिनों के लिए पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। आदिगलर का गुरुवार की शाम यहां निधन हो गया। मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में मोदी ने कहा, “बंगारू आदिगलर जी के निधन के गहरा दुख हुआआध्यात्मिकता और करुणा से समृद्ध उनका जीवन हमेशा कई लोगों के लिए मार्गदर्शक रहेगा। मानवता के प्रति अपनी अथक सेवा और शिक्षा पर जोर देकर उन्होंने कई लोगों के जीवन में आशा और ज्ञान के बीज बोए।

उन्होंने कहा, “उनका काम पीढ़ियों को प्रेरित और मार्गदर्शन करता रहेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति”। वहीं शाह ने कहा, “मेलमारुवथुर सिद्धार पीदम के प्रमुख पद्म बंगारू आदिगलर (Chief Padma Bangaru Adiglar) के निधन से गहरा दुख हुआ।” उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ” आदिगलर जी अपनी आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि के लिए जाने जाते थे, जो कर्मकांडों के दायरे से परे थी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और अनुयायियों (Followers) के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने कहा कि अम्मा की मृत्यु के बाद उनकी राज्यव्यापी पदयात्रा सहित पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

Leave a Reply