ईडी हिरासत में राजपाल वालिया

देहरादून।  पुष्पांजलि रियलम्स एंड एलएनफ्राटेक लिमिटेड फ्रॉड मामले में देहरादून पुलिस( Police) द्वारा गिरफ्तार आरोपी राजपाल वालिया को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया। स्पेशल कोर्ट PMLA देहरादून ने राजपाल वालिया को पांच दिनों (23 अक्टूबर तक) के लिए ईडी की हिरासत दी है।
बता दें कि, सैकड़ों करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी राजपाल वालिया लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था और बीते 29 सितंबर को उत्तराखंड एसटीएफ ने पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्रॉड मामले में वांटेड राजपाल वालिया को नैनीताल से गिरफ्तार किया था।वालिया पर 25 हजार का इनाम था। दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राजपाल वालिया उसकी पत्नी शेफाली की जमानत के संबंध में नैनीताल आया हुआ है। जहां से उसे अरेस्ट किया गया। शेफाली को ईडी ने धोखाधड़ी मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Leave a Reply