भारत को अपने स्टैंड पर मजबूती से खड़ा रहने की जरूरत : मायावती

लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूक्रेन युद्ध पर कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है। अब गाजा में चल रहे युद्ध पर देश को अपने इसी स्टैंड पर मजबूती से रहना चाहिए। मायावती ने आज किये ट्वीट में कहा यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) को लेकर जब मोदी जी ने कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है तो पश्चिमी नेताओं ने उनकी खूब प्रशंसा की। अब गाजा युद्ध को लेकर भी भारत को अपने स्टैंड पर मजबूती से खड़ा रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा युद्ध दुनिया में कहीं भी हो, आज के ग्लोबल वर्ल्ड (Global World) में अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था एक दूसरे से जुड़ी हैं। यूक्रेन युद्ध लगातार जारी है और पूरी दुनिया इससे प्रभावित है।

इसलिए विश्व में कहीं भी नया युद्ध मानवता के लिए कितना विनाशकारी होगा यह अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं। BSP प्रमुख ने कहा भारत अपनी आजादी से ही विश्व में शांति, सौहार्द और स्वतंत्रता के लिए तथा नस्लवाद आदि के विरूद्ध अतिसक्रिय रहा है। जिसकी प्रेरणा और शक्ति उसे उसके समतामूलक (Equity) एवं मानवतावादी (Humanist)संविधान से मिली है। दुनिया में भारत की यह पहचान बनी रहनी चाहिए।

Leave a Reply