नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) G20 शिखर सम्मेलन से पहले और इसके दौरान विश्व नेताओं के साथ 15 दिवपक्षीय बैठकर करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आए मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर शुक्रवार (Friday) को दिवपक्षीय बैठकें करेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को जी 20 बैठक से इतर ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ दिवपक्षीय बैठक करेंगे।
सम्मेलन के अंतिम दिन मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो (Emmanuel Macron) के साथ दोपहर भोज पर मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कनाडा (Canada) के नेता के साथ भी बातचीत करेंगे। वह कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राज़ील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी दिवपक्षीय बैठक करेंगे। उल्लेखनीय है कि जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व नेताओं का यहां आने का सिलसिला जारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) गुरुवार को ही यहां पहुंच गए थे।