सूडान संघर्ष से 48 लाख लोग विस्थापित हुए

खार्तूमसंयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने कहा है कि सूडानी सशस्त्र बलों (SAF) और अर्धसैनिक रैपिड (RSF) के बीच संघर्ष के कारण अप्रैल के मध्य से सहायता बल सूडान के अंदर और बाहर लगभग 48 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (OCHA) ने  कहा कि लगभग दस लाख लोग पड़ोसी देशों में चले गए हैं। ओसीएचए के मुताबिक सूडान में संघर्ष शुरू होने के बाद से कम से कम 20 लाख बच्चे अपने घरों से भाग गए हैं।

इससे पहले सोमवार को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) ने संघर्ष के कारण सूडान से भाग कर पांच पड़ोसी देशों में आने वाले 10.8 लाख से अधिक लोगों को आवश्यक सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर की अपील की थी। यूएनएचसीआर ने एक बयान में कहा कि संकट से निपटने के लिए मई में शुरू में लगाए गए अनुमान से दोगुनी वृद्धि हुई है। इसमें कहा गया है कि दस लाख से अधिक शरणार्थी और तीसरे देश के नागरिक पहले ही भाग चुके हैं।

Leave a Reply