मंत्री गणेश जोशी को केंद्र से भारत रत्न दिए जाने की सिफारिश

देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ( Dhirendra Pratap) ने उत्तराखंड सरकार ( Government of Uttarakhand) के मंत्री गणेश जोशी (  Minister Ganesh Joshi) को एक ही दिन में 15000 महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष में राखी बांधने के दावे को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Narendra Modi) से मांग की‌है।

धीरेंद्र प्रताप ने गणेश जोशी के प्रचारकों के इस दावे का मखौल उड़ाते हुए कहा कि, वाजपेई प्रचारकों के गगनचुंबी दामों को देखते हुए, उन्होंने पिछले 75 साल के इतिहास में जाने की कोशिश की तो पाया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेई तक और राजीव गांधी जी से लेकर नरेंद्र मोदी तक आज तक किसी भी नेता को 15000 राखियां एक दिन में नहीं पहनाई गई तब इस सूरत में, यदि वाकई गणेश जोशी को मातृशक्ति ने 15000 राखियां पहना दी तो यह विश्व रिकॉर्ड होगा और उसको देखते हुए यदि उन्हें भारत रत्न नहीं दिया जाता तो उनका बड़ा अपमान न होगा।

धीरेंद्र प्रताप ने भाजपाई हवाई हवाई प्रचार मीडिया का मखौल उड़ाते हुए कहा की जिस तरह का प्रचार भाजपाई करते हैं वह केवल किवदंतियों से ज्यादा कुछ दिखाई नहीं देता और अंकिता भंडारी जैसे कांडों को देखते हुए भाजपा को इस तरह की सस्ती लोकप्रियता पाने के हथकडों से बचना चाहिए।

Leave a Reply