पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन बेहद जरूरी : शर्मा

लंढौरा (हरिद्वार)। चमन लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Chaman Lal Post Graduate College) में तीन दिवसीय दीक्षा आरंभ समारोह के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रामकुमार शर्मा  (Ramkumar Sharma)  ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और अपने लक्ष्य के प्रति लगन का भाव बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं  ( Students) को सुझाव दिया कि वे अभी से अपना लक्ष्य तय करके उसके अनुरूप तैयारी करें। श्री रामकुमार शर्मा ने शिक्षको का आह्वान किया कि वे इन छात्र-छात्राओं को इस प्रकार शिक्षित एवं दीक्षित करें जिससे यह अपने जीवन में एक अच्छे नागरिक बनने के साथ-साथ देश तथा समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

अनुशासन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ( Dr. Sushil Upadhyay) ने कहा कि शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के बीच गहरे रिश्ते से ही सीखने की प्रक्रिया अच्छे परिणाम देती है। केवल कक्षाओं तक सीमित रहने से समग्र व्यक्तित्व का विकास संभव नहीं है। स्टूडेंट्स को एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य रचनात्मक कार्यों में बढ़चढकर भाग लेना चाहिए। नई शिक्षा नीति में स्किल पर काफी जोर है।

छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी कुछ कोर्स करने चाहिए। वही इस कार्यक्रम के आयोजन कर रही अनुशासन समिति के प्रभारी डॉ. निशु कुमार ने कहा कि छात्र मात्रा बौद्धिक रूप से नहीं बल्कि संस्कार व अनुशासनात्मक रूप से भी परिपूर्ण होने चाहिए और अपनी संस्कृति व देश और विश्व कल्याण के साथ-साथ समाज के हर कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान की जानी चाहिए और उन्होंने महाविद्यालय के सभी छात्राओं को अनुशासन समिति के आवश्यक निर्देशों को पढ़कर विस्तार से वर्णन किया l

डॉ. विधि त्यागी प्रभारी ई-लर्निंग समिति नें बताया की ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली ई लर्निंग सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक समर्थित शिक्षा और अध्यापन के रूप में परिभाषित किया जाता है जो स्वाभाविक तौर पर क्रियात्मक होते हैं और जिनका उद्देश्य शिक्षार्थी के व्यक्तिगत अनुभव अभ्यास और ज्ञान के संदर्भ में ज्ञान के निर्माण को प्रभावित करना है वही डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि किस प्रकार धूम्रपान सबन्धि गतिविधियां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही है जो की एक चिंता का विषय है इस विषय में भी हमें जागरूक रहना है एवं उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि उत्तराखंड सरकार ड्रग्स से बचने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम कराती रही है l

वहीं एन. एस. एस के पूर्व प्रभारी डॉ. हिमांशु कुमार ने प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताएं इस विषय पर छात्र को बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज में सेवा करना है राष्ट्रीय सेवा योजना का मोटिव में नहीं परंतु आप हैं जिसका अर्थ निकलता है कि मैं खुद नहीं मुझे से पहले समाज है l वहीं श्री आशुतोष शर्मा प्रभारी पत्रिका समिति ने बताया कि सभी बच्चे सामाजिक मुद्दों पर आर्थिक मुद्दों पर अपने लेख लिखकर समय से देंगे तो आपका लेख महाविद्यालय पत्रिका में छप जाएगा उन्होंने बताया जिससे छात्र-छात्राओं की लेखन प्रतिभा एवं आत्म व्यक्ति को प्रोत्साहन मिलता है
इस मौके पर अनुशासन समिति के सदस्य डॉ. नीतू गुप्ता,डॉ. श्वेता, डॉ.धर्मेंद्र कुमार ,डॉ. कुलदीप कुमार डॉ.दीपिका सैनी आदि शिक्षक /शिक्षिका उपस्थित रहे !
अंत में सभी शिक्षकों का धन्यवाद अनुशासन समिति के प्रभारी डॉ. नीशू कुमार ने किया!

Leave a Reply