अमित शाह ने दिग्विजय और कमलनाथ पर साधा निशाना

भोपाल। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit-shah) ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच किया। इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने आज केंद्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल के 24 कथित घोटालों की सूची सार्वजनिक करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि इन घोटालों में लगातार जांच चल रही हैं और कांग्रेस नेताओं के भाषणों में जो जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की हायतौबा सुनाई देती है, वो इन्हीं जांचों का परिणाम है।

शाह यहां राज्य सरकार के 20 वर्ष के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत करने आए थे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश इकई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे। इस रिपोर्ट को जारी करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं के समक्ष लगभग 24 घोटालों के नाम गिनाए, जो पूर्ववर्ती केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल अन्य दलों से जुड़े हुए थे।

Leave a Reply