देहरादून। नेपाल हिंदुस्तान पुनर्स्थापना मंच के अध्यक्ष डॉक्टर प्रसाद विष्णु प्रसाद बराल और जाने-माने पत्रकार ज्ञान प्रकाश ,जो नेपाल के राजनीतिक मामलों के विशेषज्ञ भी हैं ,आज उत्तराखंड कांग्रेश के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप(Dhirendra Pratap ) से मिले और उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर 15 अगस्त को होने वाले हैं तीज महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया ।
इस मौके पर डॉक्टर बिराल और धीरेंद्र प्रताप (Dhirendra Pratap ) ने भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी के रिश्तों का जिक्र करते हुए दोनों की मैत्री को मजबूत करने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड द्वारा किए गए प्रयासों का स्वागत किया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अनेकों बार नेपाल की यात्राएं की है और जिस तरह का प्रेम नेपाल के लोगों का भारत के प्रति दिखाई देता है वह बहुत गहरा है, जो आपस में प्यार और विश्वास है वह देखते ही बनता है। उन्होंने नेपाली मंच के नेताओं के निमंत्रण को शिकार करते हुए कहा कि वे इसमें अवश्य शरीक होंगे और भारत नेपाल मैत्री को मजबूत बनाने के लिए जो भी प्रयास किए जाएंगे उसमें सदेव पूरजोर सहभागिता करेंगे।