अधीर रंजन ने कहा, राहुल गांधी की सदस्यता तेजी से बहाल होनी चाहिए

नयी दिल्ली। लोकसभा Lok Sabha में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता जिस तेजी से रद्द की गई थी, उसी तेजी से बहाल भी की जानी चाहिए।

चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस संबंध में Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला से बातचीत कर स्थिति से अवगत कराया है। चौधरी ने कहा कि उनकी ओर से संबंधित कागजात भी Lok Sabha कार्यालय को भेजे जा चुके हैं। वह Lok Sabha अध्यक्ष से अनुरोध करते हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि राहुल गांधी जल्द Lok Sabha पहुंचें।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में Supreme court ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा है कि Surat की निचली अदालत ने अधिकतम सजा देकर गलती की है। Supreme court के इस आदेश का मतलब ये है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता दोबारा बहाल होगी। Supreme court ने कहा कि इस केस में अधिकतम सजा (2 साल) होने के चलते राहुल गांधी की सदस्यता गई परन्तु निचली अदालत के जज ने फैसले में ये साफ नहीं किया कि अधिकतम सजा तय करने की वजह क्या है?

Leave a Reply