यूपी में सस्ती होगी 5G सेवा, कैबिनेट में 32 प्रस्ताव पास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में 32 प्रस्तावों को पास किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। बैठक के दौरान कई प्रस्तावों पर सहमति बन गई है, जिसकी जानकारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5G सेवा को सस्ती दर पर उपलब्ध कराया जायेगा। यूपी के किसी भी जिले में अन्य जिलों की गाड़ियों की फिटनेस जांच कराई जा सकेगी। इसके साथ ही डिजिटल क्रॉप सर्वे से जुड़े प्रस्ताव को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार 60-40 फीसदी के अनुपात में केंद्र और राज्य सरकार व्यय करेंगी।

बैठक के दौरान आवास योजनाओं से जुड़े एक अहम प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिल गई है। जिसके अनुसार प्रदेश के सात जिलों में एक हजार करोड़ की लागत से आवासीय परियोजनाएं बनाई जाएंगी। इसके अलावा यूपी में उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग के गठन को भी मंजूरी मिल गई है।

एक अन्य प्रस्ताव में प्रदेश में ऐतिहासिक महत्त्व की इमारतों को हेरिटेज होटल के रूप में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर विकसित करने पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इन इमारतों को 99 साल की लीज पर दिया जायेगा। जिसमें इनका मूल स्वरुप बदले बिना रेस्टोरेंट, रिहाइशी कमरे और मैरिजहॉल बनाये जाएंगे।

Leave a Reply