मालन नदी पर बना पुल टूटा, लोगों की आवाजाही पर पड़ा असर
रीतू खण्डूरी ने पीडब्ल्यूडी की कार्यशैली पर नाराजगी जताई
देहरादून। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से कोटद्वार रोड उत्तराखंड को जोड़ने वाला मालन नदी पर बना पुल टूट गया है। इससे लोगों की आवाजाही पर भारी असर पड़ा है। वहीं पुल के टूटने पर कोटद्वार विधायक रीतू खण्डूरी ने पीडब्ल्यूडी की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई है। रीतू खण्डूरी ने पुल टूटने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी से बात की तथा उन्हें बताया कि ये पुल टूटने के पीछे विभाग की लापरवाही है, क्योंकि वह पुल के क्षेत्र में होने वाले खनन के बारे में कई बार पत्र लिखकर सूचित कर चुकी हैं पर खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसका ही परिणाम है कि जिसकी आशंका थी वह हो गई है।
उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी उत्तराखंड के मंत्री सत्यपाल महाराज है। मालन नदी पर टूटा पुल उत्तराखंड क्षेत्र में आता है। उत्तराखंड के अधिकारी व जनप्रतिनिधि घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। पुल टूटने के बाद नजीबाबाद से कोटद्वार का मार्ग बन्द हो चुका है जिससे प्रतिदिन दोनों और से आवागमन करने वाले हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। देहली से नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार जाने वाले मालवाहक वाहन रास्ता बन्द होने से फंसे हुए हैं।